जमशेदपुर : शहर के करीम सिटी कॉलेज में पढ़नेवाले छात्र जुनैद (18) की सड़क हादसे में मौत हो गई है. वह जुगसलाई के मिल्लत नगर का रहने वाला था. घटना डोबो डैम के आस-पास की बताई जा रही है. वह अपने दोस्तों के साथ डोबो डैम की तरफ घुमने के लिए गया हुआ था. इस बीच ही उसकी बाइक सड़क किनारे गड्ढ़ें में अनियत्रित होकर पलट गई थी. घटना के बाद उसे ईलाज के लिए टीएमएच में भर्ती कराया गया था. यहां पर ईलाज के दौरान ही उसने दम तोड़ दिया.
कई दोस्तों के साथ गया था घुमने
जुनैद के बारे में परिवार के सदस्यों का कहना है कि वह अपने दोस्तों के साथ यह कहकर घर से निकला था कि डोबो डैम की तरफ घुमने जा रहा है. हादसे की जानकारी उसके दोस्तों ने ही परिवार के सदस्यों को फोन करके दी थी. इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जुनैद की मौत के बाद जुगसलाई मिल्लतनगर में शोक की लहर है.