जमशेदपुर : सुंदरनगर का करीम तालाब एक जाना-पहचाना नाम है. इस तालाब का उपयोग स्थानीय लोग पहले सालोंभर किया करते थे, लेकिन इस साल तो गर्मी के दस्तक मात्र से ही तालाब सूख गया है. इससे लोगों की परेशानी बढ़ती जा रही है. तालाब के कारण ही आस-पास के ईलाके का जलस्तर बना रहता था. अब यहां निवास करने वाले लोग खासा परेशान हैं.
एसटी करीम ने बनाया था तालाब
इस तालाब को आजादी के पहले ही एसटी करीम ने अपनी पत्नी की शौक के लिए इस तालाब को बनवाया था. दोनों पति-पत्नी तालाब में स्नान करते थे और ठीक तालाब के बीच एक गुंबद बना हुआ है. वहां पर सीढ़ी के रास्ते पहुंचकर वे चाय की चुस्की भी लेते थे.
तब था भारी जलसंकट
जब इस तालाब को बनवाया गया था तब इस ईलाके में भारी जलसंकट से लोग जूझ रहे थे. इस समस्या को देखते हुए एसटी करीम ने तालाब को लोगों के सुपुर्द कर दिया था.
स्नान करना और कपड़ा धोने का करते थे काम
करीम तालाब के पानी का उपयोग स्थानीय लोग स्नान करने और कपड़े धोने के लिए भी पहले किया करते थे. शुरूआती दौर में तो लोग तालाब का पानी पीने के उपयोग में भी लोग लाते थे.
डिप बोरिंग के कारण तो नहीं सूख गया तालाब
तालाब के बारे में कुछ लोगों का कहना है कि तालाब के किनारे सड़क के बगल में डिप बोरिंग कर दिए जाने के कारण तालाब सूख गया है. ऐसा पहली बार हो रहा है जब तालाब का पानी पूरी तरह से सूख गई है.