जमशेदपुर : झारखंड करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष विनय सिंह की हत्या के बाद जमशेदपुर शहर का माहौल पूरी तरह से गरमा गया है. घटना के बाद से खासकर करणी सेना के लोगों में काफी उबाल देखा जा रहा है. वे लोग घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी की भी मांग कर रहे हैं. आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर सिर्फ जमशेदपुर के स्तर पर ही नहीं बल्कि झारखंड स्तर पर भी आंदोलन का बिगूल फूंका जा सकता है. घटना के बाद पुलिस ने मोबाइल भी बरामद की है. ऐसा लग रहा है कि मोबाइल से घटना का सुराग मिल सकता है.
कॉल डिटेल खंगाल रही है पुलिस
मोबाइल फोन से पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि घटना के दिन घर से निकलने के बाद किस-किस का फोन आया था. कब से उनका फोन रिसिव नहीं हुआ.
मोबाइल लोकेशन से बरामद हुआ था शव
घटना के पहले जब मामला वरीय पुलिस अधिकारियों तक पहुंचा था तब उनका लोकेशन मोबाइल के माध्यम से ही निकाला गया था. उनका मोबाइल लोकेशन बालीगुमा में बता रहा था. इसके बाद ही पुलिस शव तक पहुंची थी.
पुलिस के पहुंचने तक बज रही थी मोबाइल की घंटी
घटनास्थल पर जब पुलिस टीम पहुंच चुकी थी तब भी विनय सिंह की मोबाइल की घंटी बज रही थी. दोपहर के 12 बजे के बाद से परिवार के लोग भी बार-बार फोन कर रहे थे. इसके अलावा और किस-किस का फोन आया था पुलिस उसका डिटेल खंगाल रही है.
हाथ में पकड़ा दिया था पिस्टल
बालीगुमा के मिनी पंजाब होटल के निकट 200 मीटर दूर खेती से पुलिस ने शव बरामद किया. घटनास्थल पर जब पुलिस टीम पहुंची थी तब उनके हाथ से एक पिस्टल भी बरामद किया गया. उन्हें सिर पर गोली मारी गई थी. घटनास्थल को देखकर ऐसा लग रहा था जैसे उनकी हत्या करने के बाद हाथ में पिस्टल पकड़ा दिया गया था.
कई बिंदुओं पर पुलिस कर रही है मामले की जांच
पूरे घटनाक्रम के बाद पुलिस मामले में कई बिंदुओं पर जांच कर रही है. किसी से पुरानी दुश्मनी तो नहीं थी. ऐसी बातें भी सामने आ रही है कि विनय सिंह पिछले कुछ माह से वरीय पुलिस अधिकारियों के संपर्क में थे. उन्हें धमकी भी मिल रही थी.