जमशेदपुर : केरला समाजम महिला विभागम संस्था की ओर से बर्मामाइंस स्थित हिंद आश्रम में खाने के अलावा अन्य सामग्रियों का दान किया गया. साथ ही इस इस दौरान आश्रम में सुख शांति समृद्धि और खुशहाली की कामना की गई. दान की गयी सामग्रियों में सब्जियां, चावल आटा, कंबल, दुपट्टा, बेडशीट जैसी सामग्री शामिल रही. (नीचे भी पढ़ें)
मौके पर संस्था के अध्यक्ष सतही नायर ने बताया कि हमने आश्रम के लोगों के साथ खुशी साझा की और इस आश्रम में रहने वाले जरुरतमंदों के साथ केक काटकर और उन्हें मिठाइयां बाटकर क्रिसमस और नए साल की भावना लाने की कोशिश की है. मौके पर आश्रम के अध्यक्ष निमाई मंडल ने भी संस्था को सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना. इस दौरान संस्था के अध्यक्ष सतही नायर के अलावा मालती, गीता, सुनील, शोभा मोहना, आदर्श, करनदीप सिंह, हेमाचंद समेत अन्य लोग मौजूद रहें.