जमशेदपुर।
बागबेड़ा थाना इलाके में केंद्रीय विद्यालय के पीछे गाढ़ीवान पट्टी में सोमवार शाम मो. शहनवाज उर्फ सोनू पर ब्रॉउन शूगर के धंधे में वर्चस्व को लेकर गोली चलाई गई थी. सूत्र बताते हैं कि सोनू भी इस धंधे से जुड़ा हुआ था. एक दिन पहले उसका बस्ती में झगड़ा हुआ था. तब मामला परसुडीह थाना तक पहुंचा था. बागबेड़ा थाना में सोमवार देर रात गांजा कारोबारी बबलू सिंह और उसके गुर्गों के खिलाफ हत्या के प्रयास की नियत से गोली चालन का मामला दर्ज किया गया है. शिकायतकर्ता ने बताया कि घटना के वक्त बबलू भी मौके पर मौजूद था. पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है. इधर, मंगलवार सुबह टीएमएच में इलाजरत सोनू की खोपड़ी से ऑपरेशन करके गोली निकाल ली गई है. कनपट्टी में उसकी गोली फंस गई थी. विपरीत दिशा से गोली निकाली गई है. उसके बाद भी उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. बहरहाल, अभी तक मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. मालूम हो कि आपसी रंजिश को लेकर पांच की संख्या में बदमाशों ने गोली सोनू की कनपट्टी में सटाकर गोली मार दी थी. जिससे वह जमीन पर गिर गया. इसके बाद बदमाश हवा में बन्दुक लहराते हुए फरार हो गए थे.
रविवार को सोनू का रंजिश को लेकर विवाद हुआ था. उस मामले में थाना में शिकायत की गई थी. आज उस मामले को लेकर समझौता होना था, लेकिन उससे पहले ही यह घटना घट गई. सोनू के मामा ने क्षेत्र के एक गांजा कारोबारी के गुर्गों पर गोली चालन की घटना का आरोप लगाया है. घटना के बाद क्षेत्र के लोगों में दहशत व्याप्त है. रविवार को सलीम, बादशाह, राजू सहित छह भाइयों के साथ इनका विवाद हुआ था. जिसमें घायल के छोटे भाई को मारपीट कर इन्होंने घायल कर दिया था. बताया जा रहा है कि युवक का पूर्व से अपराधिक इतिहास रहा है. ब्राउन शुगर की खरीद- बिक्री मामले में आदित्यपुर पुलिस ने उसे जेल भेजा था. फिलहाल वह जमानत पर छूट कर बाहर आया था.