जमशेदपुर : खासमहल चौक से लेकर गोविंदपुर रेलवे फाटक तक सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास 9 सितंबर 2024 को ही किया गया था. इसके बाद इसका काम भी शुरू कराया गया था, लेकिन कुछ दिनों के बाद काम को बंद कर दिया गया. इसके बाद से यह काम शुरू ही नहीं हो पाया है. इसको लेकर जिला परिषद सदस्य पूर्णिमा मल्लिक की ओर से जिले के डीसी अनन्य मित्तल को आज ज्ञापन सौंपकर काम फिर से शुरू करवाने की मांग की गई है.
स्टेशन को परसुडीह से जोड़ती है सड़क
सड़क के बारे में डीसी को बताया गया कि यह स्टेशन को परसुडीह से जोड़ने वाली सड़क है. इस सड़क से रोजाना लाखों लोग आवागमन करते हैं. सड़क की हालत खराब होने के कारण लोगों को भारी कठिनाइ होती है. सड़क पर आए दिन दुर्घटनाएं भी होती रहती है. डीसी से मांग की गई है कि संवेदक से बात कर काम को जल्द शुरू कराया जाए. मौके पर मानिक मल्लिक समेत अन्य लोग मौजूद थे.