Jamshedpur : खेलो इंडिया ऑल वूमेन नेशनल रैंकिंग आर्चरी चैंपियनशिप की शुरुआत मंगलवार को हो गई। जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में आयोजित होने वाले इस चैम्पियनशिप में देश भर के आर्चर हिस्सा ले रहे है। इस आर्चरी चैंपियनशिप का उद्घाटन टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन की पत्नी रुचि नरेंद्रन न विधिवत रूप से किया। चैंपियनशिप के संबंध में जानकारी देते हुए इंडियन आर्चरी कोच पूर्णिमा महतो ने बताया कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को एक मंच प्रदान करने के लिए टॉप 16 खिलाड़ियों को इनामी राशि प्रदान की जाएगी। वहीं ओलंपिक में भारतीय महिला तीरंदाज की दमदार उपस्थिति को देखते हुए महिलाओं की प्रतिभा को खोजने का प्रयास इस तरह की प्रतियोगिता के माध्यम से किया जा रहा है। इस चैंपियनशिप में देश के विभिन्न प्रांतों से पहुंची 300 से अधिक महिला तीरंदाज रैंकिंग के लिए निशाना लगा रही है। इसका आयोजन पहली बार जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में हो रहा है।