जमशेदपुर : खुंटी के शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय का लिपिक बसंत नायक को रांची भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) टीम की ओर से मंगलवार को 14 हजार रुपये घूस लेते हुए गिरफ्तार किया है। बसंत नायक को खुंटी कार्यालय के पास स्थित एक चाय की दुकान पर घूस लेते हुए पकड़ा गया है। बसंत नायक के खिलाफ खुंटी कर्रा स्थित राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय के सहायक शिक्षक अमर कुमार ने शिकायत की थी। वे चाईबासा टोली के रहने वाले हैं। अमर कुमार ने 30 और 31 दिसंबर को अवकाश लिया था और लिखित आवेदन भी जमा किया था। बावजूद उनकी दो दिनों का वेतन रोक दिया गया था। पूछने पर उन्हें 6 जनवरी तक स्पष्टीकरण देने को कहा गया था। जब वे क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी के लिपिक को स्पष्टीकरण देने के लिए गए तब उनसे एक सप्ताह के भीतर 14 हजार रुपये की घूस मांगी गई। कहा गया कि अगर घूस नहीं दोगे तब वरीय अधिकारियों से इसकी शिकायत कर देंगे। इसके बाद मामला 11 जनवरी को एसीबी तक पहुंचा था। जांच के क्रम में एसीबी ने मामले को सही पाया था। इसके बाद ही मंगलवार को आरोपी को घूस के रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया।