जमशेदपुर : बागुनहातु की रहने वाली किरण का अंतिम संस्कार गुरुवार कि शाम 6 बजे 36 घंटे के बाद कर दिया गया है. शव प्रेमी विकास दत्ता के घर के सामने बुधवार की रात को ही रख दिया था और उसकी मां भी शव के पास में ही बैठी हुई थी.
इसे भी पढें : Jamshedpur : न्याय के लिये आधी रात से बेटी के शव के पास बैठी है मां
गिरफ्तारी की सूचना पर अंतिम संस्कार करने की हुई तैयारी
परिवार के लोगों को जब पता चल गया कि आरोपी विकास दत्ता गिरफ्तार हो गया है और पुलिस उसे जेल भेज दी है. इसके बाद परिवार के लोगों ने शव को आरोपी के घर के पास हटाया और अंतिम संस्कार करने की तैयारी करने लगे. परिवार के लोग किरण के शव को रोड नंबर 5 स्थित आवास पर लेकर गये और विधि विधान के साथ उसका अंतिम संस्कार कर दिया.
महिलाओं की उमड़ी थी भीड़
अंतिम संस्कार की सूचना पाकर बस्ती के लोग भी बड़ी संख्या में किरण के आवास पर पहुंचे हुए थे. इस बीच लोगों ने नम आंखों से किरण को अंतिम विदाई दी. वहां पर मौजूद लोग आरोपी विकास दत्ता को कोस रहे थे.
इसे भी पढें : Jamshedpur : कहीं किरण की हत्या कर शव नदी में तो नहीं फेंका