जमशेदपुर :आदिम झारखंड वैष्णव (बैरागी) समिति की ओर से 4 फरवरी को पोटका के डोमजुड़ी नरवा पहाड़ ग्रीन सिटी में पसरा कीर्तन का आयोजन किया जाएगा. इसकी तैयारियां जोरों पर चल रही है. समस्त वैष्णव समाज की ओर से आयोजित पसरा कीर्तन की शुरुआत सुबह के समय मदन मोहन मंदिर से होगी. यहां पर पूजा-पाठ का कार्यक्रम होगा. इसके बाद यहां से झांकी कूच करेगी.
झांकी में 108 विष्णुप्रिया और 108 गोपियां होंगी शामिल
सुबह के 8 बजे से मदन मोहन मंदिर से ग्रीन सिटी तक 108 विष्णुप्रिया और 108 गोपियां शंख ध्वनी के साथ झांकी में शामिल रहेंगी. झांकी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र होगा.
झारखंड में पहली बार हो रहा आयोजन
समाज के जानकार लोगों का कहना है कि पसरा कीर्तन का आयोजन झारखंड के नरवा ग्रीन सिटी में पहली बार किया जा रहा है. समाज के लोगों ने स्लोगन भी दिया है जिसमें कहा गया है कि राधा कृष्ण बोलो, बैष्णन मिलन उत्सव चलो. मौके पर समिति की ओर से वनभोज का भी आयोजन किया गया है.