जमशेदपुर : झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत शनिवार को जमशेदपुर प्रखंड के पश्चिमी हलूदबनी एवं मध्य हलूदबनी पंचायत भवन में ज्ञान केंद्र का भव्य उद्घाटन किया गया. जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के विधायक मंगल कालिंदी ने फीता काटकर केंद्र का विधिवत उद्घाटन किया. इस मौके पर जिला परिषद उपाध्यक्ष पंकज सिन्हा, पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह, स्थानीय पंचायत की मुखिया, पंचायत समिति सदस्य सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित थे.
झारखंड सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना के तहत प्रदेश के हर पंचायत में ज्ञान केंद्र की स्थापना की जा रही है. इन केंद्रों में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी, क्षेत्रीय भाषाओं का अध्ययन तथा धार्मिक व प्रेरणादायक पुस्तकों की व्यवस्था की गई है, जिससे ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण ज्ञान और मार्गदर्शन मिल सके. विधायक मंगल कालिंदी ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि गांव के बच्चों को भी शहरों जैसी सुविधाएं मिलें. ज्ञान केंद्र के माध्यम से शिक्षा, साहित्य और संस्कृति की त्रिवेणी गांव-गांव तक पहुंचेगी.
अन्य अतिथियों ने भी इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह केंद्र ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं के लिए एक सकारात्मक बदलाव की शुरुआत है. स्थानीय लोगों ने भी इस पहल का स्वागत किया और कहा कि इससे बच्चों और युवाओं को अध्ययन का एक सकारात्मक माहौल मिलेगा. कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित लोगों ने ज्ञान केंद्र का निरीक्षण किया और पुस्तकालय में रखी गई किताबों एवं सुविधाओं की सराहना की.