जमशेदपुर : भारतीय रेलवे की ओर से पूरे देश में 8 से 14 दिसंबर तक राष्ट्रीय उर्जा संरक्षण सप्ताह मनाया गया। इस दौरान रेल कर्मचारियों को खासकर जागरूक करने का काम किया गया। टीम के लोग रेलवे कॉलोनियों में भी गए और कहा कि सभी को 5 से लेकर 9 वाट तक की एलइडी बल्व जलानी है। अगर ट्यूब लाइट जलानी है तो वह भी 18 वाट की। इंडक्शन चुल्हा भी एलइडी ही होनी चाहिए। रेफ्रीजरेटर और टीवी से लेकर अन्य इलेक्ट्रिक के उपयोगी सामानों को एलइडी ही रखने की सलाह दी गई। यह अभियान साउथ इस्टर्न रेलवे के खड़गपुर, रांची, आद्रा और चक्रधरपुर रेल मंडल में भी चलाया गया।