जमशेदपुर : झारखंड क्षत्रिय महिला संघ की ओर से महिला दिवस और होली के अवसर पर सोमवार को रंगमा मंदिर मैदान में कार्यक्रम “हिलोर” का आयोजन किया गया. कार्यक्रम सभी इकाई के अध्यक्ष और केंद्रीय पदाधिकारी के नेतृत्व में किया गया.
इसे भी पढें : Jamshedpur : टाटानगर स्टेशन पर एस्केलेटर लगा रही है रेलवे, लेकिन रख-रखाव की व्यवस्था नहीं
दीप जलकर किया गया उद्घाटन
कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों ने दीप जलाकर किया. इसमें रीतु सिंह, संरक्षिका पूनम सिंह, सत्या सिंह, सीता सिंह, सुमित्रा सिंह, अध्यक्ष डॉ कविता परमार, महासचिव मंजू सिंह आदी शामिल थीं.
होली के परिधान में पहुंची क्षत्रानियों को किया गया सम्मानित
होली के परिधानों में सभी क्षत्रानियां कार्यक्रम में आई थी. टीएमएच की न्यूरो विशेषज्ञ डॉ रीतु सिंह को नारी शक्ति सम्मान से सम्मानित किया गया.
क्षत्रिय महिला संघ के 15 इकाइयों में सीतारामडेरा, सिदगोड़ा, बागबेड़ा, सोनारी, टेल्को, बिरसानगर, जुगसलाई, सुंदरनगर, गोविंदपुर, आरआईटी, आदित्यपुर, मानगो, बिस्टुपुर और साकची की क्षत्रानियां कार्यक्रम में शामिल हुईं.
रंगारंग कार्यक्रम रहा आकर्षण का केंद्र
होली के विभिन्न रंग और विभिन्न इकाइयों की ओर से रंगारंग प्रस्तुति हिलोर का मुख्य रुप से आकर्षण का केंद्र रहा. 500 से ज्यादा क्षत्रानियां शामिल हुई.
इसे भी पढें : Jamshedpur : टाटानगर स्टेशन पर एस्केलेटर लगा रही है रेलवे, लेकिन रख-रखाव की व्यवस्था नहीं