जमशेदपुर ।
झारखंड क्षत्रिय संघ ने भाजपा नेता विकास सिंह प्रकरण में पुलिस की कार्यशैली पर कड़ी आपत्ति जतायी है. साथ ही इस तरह के अन्य कुछ मामलो में भी संघ ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाया है. इसमें समाजसेवी पप्पू सिंह और जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय की पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ छठ पर्व के दौरान हुये हिंसक झड़प का मामला भी शामिल है. इन मामलों को लेकर गुरुवार को संघ के अध्यक्ष शंभू नाथ सिंह के नेतृत्व में साकची महाराणा प्रताप चौक पर समाज के लोग जुटे. यहां उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर संघ से जुड़े लोग विकास सिंह एवं पप्पू सिंह से मिलने गए. इस दौरान उन्होंने कहा कि विकास सिंह और पप्पू सिंह समाजसेवी हैं. बावजूद इसके पुलिस उन्हें और उनके परिजनों को जिस तरह से परेशान कर रही है. उससे पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठना लाजमी है. उन्होंने बताया कि समाज के लोग उनके परिजनों से मुलाकात करेंगे. उसके बाद उपायुक्त और डीजीपी को एक मांग पत्र सौंपते हुए पुलिस की कार्रवाई को रोकने की मांग करेंगे.