जमशेदपुर : कुशवाहा संघ जमशेदपुर की ओर से 19 जनवरी को एग्रिको ट्रांसपोर्ट मैदान में सामूहिक विवाह सह वार्षिक उत्सव का आयोजन किया जाएगा. प्रेसवार्ता के दौरान संघ के प्रतिनिधियों ने कहा कि पहली बार सामूहिक विवाह का आयोजन कर एक बेहतर शुरूआत की जा रही है. सामूहिक विवाह के अलावा मेधावी छात्रों को सम्मानित भी किया जायेगा.
बुजुर्ग भी होंगे सम्मानित
समाज हित की दिशा में बेहतर कार्य करने वाले बुजुर्गों को भी सम्मानित किया जायेगा. समारोह में मुख्य रूप से कुशवाहा समाज के एक मात्र पांकी के विधायक शशि भूषण मेहता शामिल होंगे. उम्मीद की जा रही है कि आयोजन में समाज के सात हजार से ज्यादा समाज के लोग शरीक होंगे.
बच्चों के लिए होंगे कई कार्यक्रम
वार्षिक उत्सव के दौरान बच्चों के लिए कई कार्यक्रमों का भी आयोजन करने का निर्णय लिया गया है. बच्चों के लिए झूले की भी व्यवस्था की गई है. इस बीच खेल-कूद और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा. संघ के आजीवन सदस्यों से अपील की गई है कि वे पूर्व मेधावी बच्चों का पंजीकण और सामूहिक विवाह के लिए पंजीकरण का काम पूरा करवा लें.
प्रेसवार्ता में ये थे मौजूद
अधिवक्ता संजय कुमार, त्रियोगी सिंह, राम कुमार, रामानंद भक्ता, भतुल आनंद, अनुप कुमार सिंह, राहुल प्रसाद, राम बालक प्रसाद, दीनानाथ प्रसाद, कांति प्रकाश, रमेश प्रसाद सिंह, नवल किशोर प्रसाद आदि मौजूद थे.