जमशेदपुर :शहर के सीतारामडेरा के बाबूडीह ईलाके में मजदूरी करने वाले एक मजदूर की जान करंट लगने से चली गई. घटना के बाद मजदूर को ईलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान बोड़ाम प्रखंड के गोरडीह गांव के उज्जल कर्मकार के रूप में हुई है.
बताया जा रहा है कि उज्जल मानगो चौक पर गया था. वहां से वह अपने साथियों के साथ बाबूडीह काम करने के लिए गया हुआ था. यहां पर उसे काम के दौरान ही करंट लग गई थी. घटना के बाद घर के लोगों ने उसे एमजीएम अस्पताल में भर्ती करवाया था.
विधायक ने की पंचायती
घटना के बाद जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने पंचायती की. उन्होंने काम करवाने वाले लोगों से बात कर क्षतिपूर्ति के तहत मुआवजा दिलावाया. बिजली करंट से मृत्यु होने के कारण मिलने वाले मुआवजा के लिए प्रक्रिया चल रही है. मौके पर बोड़ाम प्रखंड के झामुमो नेता हिमांशु महतो, सामाजिक कार्यकर्त्ता दीपक रंजीत, सागर पाल, मृतक के पिता सीताराम कर्मकार, विश्वनाथ कर्मकार, कांग्रेस कर्मकार, सुरेश कर्मकार, काजल कर्मकार समेत गांव के कई लोग मौजूद थे.