जमशेदपुर : एएसएल ग्रुप और एएसएल मोटर्स के मालिक दिलीप गोयल की कंपनी को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला कोई और नहीं था बल्कि उसके यहां पहले भी काम कर चुका राहुत तिवारी उर्फ राहुल पारीख ही है. इसका खुलासा एसएसपी किशोर कौशल की ओर से आज पुलिस ऑफिस में पत्रकार सम्मेलन में किया गया.
दूसरे का मोबाइल किया था उपयोग
राहुल ने इस मामले में यह सोचकर अपनी मोबाइल से दिलीप गोयल को फोन नहीं किया था क्योंकि वह फंस सकता है. इसलिए अपने एक परिचित का मोबाइल मांगकर उससे कॉल किया था और दिलीप गोयल की कंपनी को बम से उड़ा देने की धमकी दी थी.
धन की उगाही करना था मुख्य उद्देश्य
दिलीप गोयल को फोन कर धमकी देने का मुख्य कारण यह था कि उससे धन की उगाही की जा सके. घटना 4 मार्च की रात 9.24 बजे की थी और पुलिस ने ठीक दूसरे दिन ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था. घटना में मजदूर की गिरफ्तारी के बाद पूरा राज ही खुल गया.
फोन कर नंबर को कर दिया था डिलिट
जुगसलाई पुरानी बस्ती का रहने वाला राहुल तिवारी उर्फ राहुल पारीख ने फोन करने के बाद मोबाइल से उस नंबर को भी डिलिट कर दिया था. बावजूद वह पुलिस की गिरफ्त में आ गया. इसके पहले तक उसका आपराधिक इतिहास भी नहीं रहा है. पुलिस ने उस मोबाइल को भी जब्त कर लिया है.