जमशेदपुर : टेल्को क्षेत्र के उत्क्रमित उच्च विद्यालय लक्ष्मीनगर के 7वीं कक्षा के छात्र विक्की कुमार को दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय ऊर्जा मेला मे द्वितीय पुरस्कार प्राप्त हुआ. ज्ञात हो कि अलीग एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी एवं टाटा पावर द्वारा आयोजित ऊर्जा मेला में जिला स्तरीय ऊर्जा मेला में विक्की कुमार को प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ था. (नीचे भी पढ़ें)
साथ ही राष्ट्रीय ऊर्जा मेला में इनका सेलेक्शन हुआ था, जहां विक्की कुमार ने ऊर्जा से संबंधित ड्राइंग बनाई और उन्हें दूसरा पुरस्कार प्राप्त करते हुए विद्यालय का नाम रोशन किया. विक्की की इस उपलब्धि पर विद्यालय की प्राचार्य प्रिया कुमारी सिंह ने पूरे विद्यालय परिवार के लिए अत्यंत गौरव की बात कही है. उन्होंने बताया है की विक्की एक होनहार छात्र है. उसने कई प्रतियोगिताओं में भाग लिया है तथा पुरस्कार भी प्राप्त किया है. प्राचार्या ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी है.