जमशेदपुर।
उपायुक्त निदेश पर अपर उपायुक्त जयदीप तिग्गा द्वारा समाहरणालय सभागार में जिला भू अर्जन से अर्जनाधीन परियोजनाओं की समीक्षा किया गया। बैठक में पथ निर्माण विभाग द्वारा अर्जनाधीन कोवाली- डुमरिया पथ एवं कोवाली-लाईलम पथ के मौजा कोवाली में लंबित मुआवजा वितरण हेतु सभी संबंधित विभागों के उपस्थिति में शिविर का आयोजन कर रैयतों का आपत्ति निराकरण करने का निर्देश जिला भू अर्जन पदाधिकारी को दिया गया। इस पथ में रैयतों को संरचना का मूल्यांकन एवं पथ की चौड़ाई को लेकर आपत्ति है। बॉसदा-पथरा पथ के मौजा–धोलाबेड़ा में लंबित निर्माण कार्य को पूर्ण करने हेतु एक पंचाट का भुगतान के संबंध में कनीय अभियंता के द्वारा पृछा किये जाने पर दो दावेदारों में वास्तविक दखलकार का प्रतिवेदन अंचल से प्राप्त कर भुगतान करने का निदेश जिला भू अर्जन पदाधिकारी को दिया गया ।
मुसाबनी–डुमरिया –अस्थाकोवाली–कोयमा पथ पर सेतु निर्माण कार्य में मौजा – गुड़ाबान्दा का स्थल विवाद का निपटारा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, गुडाबान्दा द्वारा कर दिया गया है, इस पर वितरण की कार्रवाई अविलम्ब करने का निदेश दिया गया। जिला भू अर्जन पदाधिकारी द्वारा बेगनाडीह-पोटका पथ के मौजा-उपरडीहा एवं मुसाबनी – डुमरिया – अस्थाकोवाली-कोयमा पथ के मौजा-बड़ाकांजीया में विभाग द्वारा अधियाचना के बिना निर्माण कार्य करने का आवेदन की जानकारी पथ निर्माण विभाग के अभियंता को दी गई, इसपर पथ निर्माण विभाग के अभियंता को अपर उपायुक्त, पूर्वी सिंहभूम द्वारा जांच कर अधियाचना जिला भू अर्जन कार्यालय को देने का निर्देश दिया गया। पिताजुड़ी – गुडाबान्दा पथ के मौजा–बड़ागैडीयास में स्थल पर कार्य को रोके जाने की बात कनीय अभियंता, पथ निर्माण विभाग द्वारा बताया गया। परन्तु किस व्यक्ति / पंचाटी द्वारा कार्य बाधित किया जा रहा है, इसकी जानकारी नही दी गई। अपर उपायुक्त द्वारा भू अर्जन पदाधिकारी को इसकी जांच हेतु संबंधित भू अर्जन अमीन को कनीय अभियंता/संवेदक से सम्पर्क स्थापित कर आपत्तिकर्ता का आपत्ति निराकरण कर प्रतिवेदन समर्पित करने का निदेश दिया गया ।
धालभूमगढ़ एयरपोर्ट पहुंच पथ में अधिसूचना जारी किये जाने की जानकारी भू अर्जन पदाधिकारी द्वार दी गई । अपर उपायुक्त ने ससमय भू अर्जन की प्रक्रिया पूर्ण कर मुआवजा भुगतान करने का निर्देश दिया गया। मानगो नगर निगम क्षेत्रान्गर्त (वार्ड 8) में अर्जनाधीन भूमि का अवार्ड करने की जानकारी दिया गया । अपर उपायुक्त द्वारा संबंधित रैयत को शीघ्र नोटिस कर मुआवजा भुगतान करने का निर्देश दिया गया । रेल विकास निगम लिमिटेड की परियोजना मौजा–चन्द्ररेखा में गालुडीह-राखामाईस के बीच थर्ड लाईन अधिष्ठापन का कार्य हेतु अर्जन की जाने वाली भूमि का प्रारंभिक अधिसूचना शीघ्र करने हेतु अपर उपायुक्त द्वारा निदेशित किया गया। भादोडीह सतनाला बोड़ाम माधवपुर पथ में अधियाची विभाग को लंबित राशि शीघ्र जिला भू अर्जन कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया ताकि पंचाटियों को मुआवजा भुगतान किया जा सके। कनीय अभियंता पथ निर्माण विभाग के द्वारा गोविन्दपुर ROB-137 के पहुंच पथ हेतु भूमि अधिग्रहण के संबंध में पृछा किये जाने पर, ग्रामसभा का प्रतिवेदन अवधि विस्तार के पश्चात भी ससमय प्राप्त नही होने के कारण भू अर्जन की प्रक्रिया Lapse हो जाने के कारण पुनः अधियाचना भू अर्जन विभाग को उपलब्ध कराने हेतु पूर्व में ही निदेश दिया जाने की जानकारी दी गई। पथ निर्माण विभाग अन्तर्गत अर्जित भूमि का अधियाची विभाग के पक्ष में नामान्तरण हेतु पूर्व में अर्जित प्लॉटों का मौजावार सूची उपलब्ध करा दिया गया है, अपर उपायुक्त द्वारा शेष अर्जनाधीन भूमि की सूची उपलब्ध कराने हेतु निदेश जिला भू अर्जन पदाधिकारी को दिया गया। एवं पथ निर्माण विभाग को संबंधित अंचल में सम्पर्क स्थापित कर दाखिल खारिज हेतु आवेदन करने का निदेश दिया गया है। एन0एच0 33/6 (जमशेदपुर से महुलिया एवं महुलिया से बहरागोड़ा खण्ड) के पुतरू टॉल प्लॉजा में लंबित मुआवजा वितरण करते हुए आरबिट्रेशन में सुनवाई करते हुए अंतिम आदेश पारित करने पर विचार विमर्श किया गया।
मौजा–देवघर में प्रस्तावित डबल डेकर निर्माण हेतु प्रस्तावित भू खण्डों से अतिक्रमण हटाने हेतु की जा रही कार्रवाई को अविलम्ब पूर्ण करने पर चर्चा किया गया। एन.एच. 33 के नामान्तरण कार्य को पूर्ण करने हेतु अंचल अधिकारियों से नियमित समीक्षा करने हेतु निदेश दिया गया। एन.एच. 220 (हाता-तिरींग पथ) का अवार्ड अनुमोदन के संबंध में सहायक अभियंता, एन.एच. 220 द्वारा बताया गया कि अनुमोदन हेतु MoRTH को भेजा गया है जो अभी तक अप्राप्त है।
बैठक में जिला भू अर्जन पदाधिकारी रविन्द्र गागराई, प्रधान लिपिक, लिपिक एवं अमीन, पथ निर्माण विभाग के सहायक एवं कनीय अभियंता, एन०एच०ए०आई के प्रबंधक (तकनिकी) एवं अमीन तथा एन.एच 220 के सहायक अभियंता उपस्थित थे ।