जमशेदपुर : शहर और आस-पास के क्षेत्रों में अवैध शराब का धंधा जारी है. ताजा मामला कोवाली थाना क्षेत्र के मरांगमाली गांव का है, जहां उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी करते हुए बड़े पैमाने पर शराब के अवैध कारोबार का खुलासा किया है. हालांकि, कारोबारी भरत सिंह सरदार मौके से फरार होने में सफल रहा. यह छापेमारी जिले के सहायक उत्पाद आयुक्त को मिली गुप्त सूचना के आधार पर की गई थी.
शराब समेत अन्य सामानों की बरामदगी
इस छापामारी में 600 लीटर स्पिरिट, 22 लीटर तैयार रंगीन तरल शराब, 18 लीटर मैकडोवेल्स नंबर-वन, रॉयल स्टैग, किंग्स गोल्ड एवं गोवा किक ब्रांड के विभिन्न पैक साइज का बोतलबंद अवैध विदेशी शराब, खाली पीइटी बोतल, भारी मात्रा में विभिन्न ब्रांडो का कॉर्क सहित ढक्कन, भारी मात्रा में रॉयल स्टैग ब्रांड का 375 एमएल वाला खाली बोतल एवं नकली आसंजक बरामद किया गया. इस संबंध में मामला दर्ज कर कारोबारी भरत सिंह सरदार की खोजबीन में उत्पाद पुलिस जुट गई है.