जमशेदपुर : जिला प्रशासन की ओर से साकची में मंगला बाजार लगाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है। बावजूद मंगलवार को यहां पर बाजार लगी और टुसू पर्व पर खूब खरीदारी हुई। मंगलवार को अलग यह था कि दुकानदार पुलिस से नजरें बचाकर दुकानों को लगा रहे थे। कुल मिलाकर लुक्का-छुप्पी का भी खेल चल रहा था। खरीदारी करने आए लोग भी दुकानदारों को देखकर ही उनकी तरफ खींचे जा रहे थे। हालाकि पुलिस दुकानदारों को दौड़ाने का भी काम कर रही थी।
पुलिस ने नहीं बनाया दबाव
मंगला बाजार में दुकानदारों को देखकर पुलिस की ओर से ज्यादा दबाव नहीं बनाया गया था। इस कारण दुकानदारों का भी मनोबल बढ़ा हुआ था। कई दुकानदारों ने टुसू पर्व की दुहाई देकर भी दुकानों को लगाने का काम किया। हालाकि इस दौरान स्थायी दुकानदारों ने साकची पुलिस को भी फोन करके इसकी शिकायत की थी।