जमशेदपुर : घाघीडीह सेंट्रल जेल में मंगलवार की रात पुलिस-प्रशासन की टीम ने छापेमारी की. रात करीब 11 बजे सिटी एसपी मुकेश कुमार लुणायत और धालभूम एसडीओ पारुल सिंह की अगुवाई में टीम छापामारी करने पहुंची. इस दौरान जेल के हर वार्ड कि तलाशी ली गई. पुलिस जवानों ने कैदियों के बिस्तर को भी खंगाला और उनके सामान की भी जांच की. अचानक हुई इस कार्रवाई से जेल में हड़कंप मच गया. छापेमारी करीब ढाई घंटे चली.
