जमशेदपुर : अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस पर बिष्टूपुर सिंह पेट्रोल पंप पर आते जाते लोगों कर्मचारियों और राहगीरों को (नशा छोड़ो परिवार जोड़ो स्लोगन के तहत) नशा मुक्ति के बारे में जानकारी दी गई. नशीला पदार्थ लेने से हृदय, श्वास, मस्तिष्क, व्यवहार, सामाजिक संबंध, पैसे की बर्बादी जैसी बातों को समझाया गया. नशा मुक्त परिवार समाज बनाने पर जोर दिया गया. संकल्प लिया गया कि अपने आसपास के बच्चों और समाज में जाकर भी जानकारी देकर एक परिवार और उसका जीवन बचाने का प्रयास किया जाएगा.
संस्था की ओर से जागरूकता अभियान सालोंभर अवेयरनेस प्रोग्राम समाज के विभिन्न जगहों पर स्कूलों और कॉलेजों में करती है. आगे भी करती रहेगी. इस बीच संस्था की स्टेट जनरल सेक्रेटरी शशि आचार्य, रजिया बेगम, सिमरन मेहरा, नईम अहमद के अलावा पेट्रोल पंप के कर्मचारी मौजूद थे.