जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले के एसएसपी किशोर कौशल ने मंगलवार को सभी एसपी, डीएसपी और थानेदारों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने स्पष्ट किया कि हर हाल में विधि-व्यवस्था दुरुस्त होना चाहिए. डायल 100 और 112 की भी उन्होंने समीक्षा की. समीक्षा के दौरान उन्हें जहां कमी लगी वहां पर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया.
एसएसपी ने बैठक में कहा कि कोई भी कार्य पेंडिंग नहीं रहे इसपर ध्यान देने की जरुरत है. हर हाल में विधि-व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए लोगों के संपर्क में रहने के लिए कहा गया. थानेदारों की मॉनिटरिंग का काम डीएसपी और सिटी एसपी करेंगे. हर दिन की रिपोर्ट थानेदारों को देने के लिए कहा गया है. साथ ही उन्हें जो रूटीन कार्य दिए जाएंगे उसे भी समय पर पूरा करना है.