जमशेदपुर : रामनवमी और ईद-उल-फितर को ध्यान में रखते हुए शनिवार को सिदगोड़ा के बिरसा मुंडा टाउन हॉल में जिला प्रशासन और केंद्रीय शांति समिति के सदस्यों के साथ एक आवश्यक बैठक की गई. बैठक में डीसी अन्नय मित्तल, एसएसपी किशोर कौशल, एसडीओ पारुल सिंह, सिटी एसपी मुकेश कुमार लुणायत, ग्रामीण एसपी ऋषव गर्ग के अलावा बड़ी संख्या में प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे.
बैठक में अधिकारियों ने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से जो डाइडलाइन दिए जा रहे हैं अगर उसका पालन करते हुए रामनवमी और ईद-उल-फितर मनाते हैं तो किसी को परेशानी नहीं होगी.
अलग-अलग विषयों पर हुई चर्चा
केंद्रीय शांति समिति के सदस्यों के साथ हुई बैठक में कई अलग-अलग विषयों पर भी चर्चा की गई. कहा गया कि जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन लोगों के साथ हैं. इसको सफल बनाने के लिए सभी का सहयोग चाहिए.