जमशेदपुर : चाकुलिया में बकरी चोरी की घटना के बाद दो लोगों की पीट-पीट कर की गई हत्या के बाद पुलिस प्रशासन को होश फोख्ता हो गया है. उनकी परेशानी पहले से ही ज्यादा बढ़ गई है. इसको लेकर अब पूरे जिले के लोगों को जागरूक करने का फैसला किया गया है. इसकी शुरूआत खुद ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग की ओर से कर दी गयी है. इस क्रम में सबसे पहले चाकुलिया में लोगों के साथ बैठक की गई. बैठक में उन्होंने कहा कि किसी तरह की भी घटना के बाद किसी व्यक्ति को कानून अपने हाथ में नहीं लेना है. कानून अपना काम करेगी.
पुलिस को दें सूचना
किसी तरह की घटना घटित होने पर सबसे पहले पुलिस को सूचना दें. मॉब लिंचिंग जैसी घटनाओं को लेकर लोगों को जागरूक किया गया. इस तरह की घटना को अंजाम देना कहीं से भी जायज नहीं है. किसी भी हालत में लोगों को कानून-व्यवस्था अपने हाथ में नहीं लेना है.
जनप्रतिनिधियों को सौंपा जागरुकता का जिम्मा
चाकुलिया में हुई बैठक में ग्रामीण एसपी ने पंचायत के जनप्रतिनिधियों से कहा कि अब उनकी तरफ से लोगों को जागरूक करने का काम होना चाहिए. मॉब लिंचिंग किसी समस्या का समाधान नहीं है. इसके लिए कानून है. कानून अपना काम करेगी. इसके लिए पुलिस को फोन करें या 112 नंबर पर भी फोन कर अपनी बातों को रख सकते हैं.