जमशेदपुर।
आठ दिनों की हड़ताल से वापस आने के बाद सोमवार को लॉयर्स डिफेंस की एक महत्वपूर्ण बैठक पुराने कोर्ट परिसर में गई. इस बैठक की अध्यक्षता अधिवक्ता परमजीत कुमार श्रीवास्तव ने की. बैठक का मुख्य विषय दो बिंदुओं पर रखा गया था. पहला गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में जमशेदपुर जिला बार संघ के अधिवक्ताओं के बीच विभिन्न नाम से चल रहे अधिवक्ताओं के संघ के बीच एक दिवसीय क्रिकेट मैच का आयोजन दिनांक 28 या 29 जनवरी को खेला जाएगा. वहीं, आगामी 5 फरवरी को लॉयर्स डिफेंस की पूरी टीम एक वन भोज का आयोजन करेगी और उसमें लॉयर्स डिफेंस लीगल टीम का गठन भी होगा, जिसमें अधिवक्ताओं को उनके सर्वांगीण विकास एवं आगामी न्यायिक परीक्षाओं में दाखिला लेने एवं अपने प्रैक्टिस को सुदृढ़ करने में लॉयर्स डिफेंस के संरक्षक संजय कुमार पांडे अपना मुख्य रूप से योगदान देंगे, जो झारखंड उच्च न्यायालय के अधिवक्ता के साथ-साथ जूडिशियल एकेडमी काउंसिल के शिक्षक हैं.
इस कार्यक्रम में अधिवक्ता अक्षय कुमार झा, नवीन प्रकाश, संजीव कुमार झा, रविंद्र कुमार, सुनील मोहंती, संजय द्विवेदी, सिकंदर कुमार, नीरज कुमार, सुशील शर्मा, योगेश शर्मा, विवेक कुमार के साथ-साथ लगभग 20 25 से ज्यादा अधिवक्ता मौजूद थे. साथ ही साथ सभी अधिवक्ताओं ने यह तय किया कि हम सभी अधिवक्ता एकजुट होकर अपना न्यायिक कार्य करेंगे. विगत 6 से लेकर 13 जनवरी तक सभी अधिवक्ता हड़ताल पर थे. आज से सभी अधिवक्ता अपने कार्य में वापस आ गए हैं. सभी अधिवक्ताओं में काफी हर्ष उल्लास का वातावरण रहा.