जमशेदपुर : आदिवासी सेंगेल अभियान का सरना धर्म को मान्यता देने की मांग तेज हो गई है. इसके तहत अभियान से जुड़े नेताओं-कार्यकर्ताओं ने करनडीह चौक स्थित इमली चौक के पास सड़क जाम कर दिया. मौके पर आदिवासी सेंगेल अभियान के सोनाराम सोरेन, बीमो मुर्मू, सालखन मुर्मू जूनियर, प्रेमशीला मुर्मू समेत अन्य लोग उपस्थित थे. इस दौरान हाथों में बैनर-पोस्टर लिये आदिवासी सेंगेल अभियान से जुड़े लोगों ने सरना धर्म को मान्यता देने को लेकर जोरदार नारेबाजी की. उनका यह भी कहना था सरना धर्म को मान्यता देने की मांग करने को लेकर आत्महाद करने की घोषणा करनेवाले गिरफ्तार कार्यकर्ताओं को बगैर किसी शर्त के रिहा किया जाए. इसमें आदिवासी सेंगेल अभियान के बोकारो के कार्यकर्ता चंद्रमोहन मार्डी के अलावा बागबेड़ा से पृथ्वी मुर्मू, विक्रम हेंब्रम, सोनुवा से कान्हूराम टुडू शामिल है.
महिला मोर्चा अध्यक्ष ने दी आत्मदाह की चेतावनी
साथ ही, अभियान से जुड़े नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से उलीहातु आगमन के दौरान सरना धर्म को मान्यता देने की मांग की. ऐसा नहीं होने पर बुधवार को साकची स्थित भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा स्थल के पास सेंगेल अभियान के महिला मोर्चा कोल्हान प्रमंडल अध्यक्ष प्रेमशीला मुर्मू ने आत्मदाह करने की चेतावनी दी है. इधर, आदिवासी सेंगेल अभियान के सड़क जाम को लेकर करनडीह रोड पर आवागमन भी बाधित रहा.
इसे भी पढ़ें-Jamshedpur : श्री श्री महाकालेश्वर समिति जुगसलाई में बना रही है भव्य छठ घाट, श्रद्धालुओं व व्रतधारियों को मिलेगी हर जरूरी सुविधा