जमशेदपुर : झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस कमेटी की ओर से गुरुवार को जिले के डीसी को ज्ञापन सौंपकर कहा गया है विधिक माप-विज्ञान नियंत्रक कार्यालय की ओर से रेन्वल करने के नाम पर मनमाना राशि वसूल किया जा रहा है। पिछले साल तक सालाना 1250 रुपये ही वसूल किया जा रहा था, लेकिन इस साल उसे बढ़ाकर 5000 रुपये कर दिया गया है।
कोरोनाकाल में नहीं कराया था रुपये
कांग्रेसियों का कहना है कि कोरोना काल के कारण दुकानदारों ने अपने तराजू का रेन्वल नहीं कराया था। अब जब थोड़ा रुपये जमा किया है तो वे उसे जमा करना चाहते हैं।
दिए चार सुझाव
कांग्रेसियों की ओर से जिले के डीसी को 4 तरह के सुझाव दिए गए हैं। इसमें एक साल का रजिस्ट्रेशन कराकर देने, वजन के हिसाब से शुल्क तय करने, ऑनलाइन भुगतान की सुविधा देने और समय-समय पर तराजू की जांच करने शामिल है। मौके पर प्रदेश सचिव राकेश साहू, त्रिवेणी प्रसाद, नरेश महतो, सुरेन प्रसाद गुप्ता, महावीर आदि मौजूद थे।