जमशेदपुर : यात्री ट्रेनों को और बेहतर बनाने और रेल यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए भारतीय रेल प्रयासरत है. इसी को ध्यान में रखते हुए छपरा एक्सप्रेस और कटिहार एक्सप्रेस ट्रेन में एचएलबी मॉडल की कोच लगाने की हरी झंडी रेलवे की ओर से मिल गई है. कटिहार एक्सप्रेस ट्रेन और छपरा एक्सप्रेसस ट्रेन के यात्रियों को जल्द ही तेज रफ्तार में दौड़ेगी. टाटानगर की दोनों ट्रेनों में जल्द ही एलएचबी मॉडल का कोच लगाने का आदेश आ गया है. अभी दोनों मार्ग में ट्रेनें आईसीएफ मॉडल की रैक से आना-जाना कर रही है. एलएचबी कोच लगने से ट्रेनों की गति बढ़ जाएगी.
थर्ड एसी में बढ़ जाएगी 8 सीटें
एलएचबी कोच लगने से ट्रेनों की स्लीपर और थर्ड एसी में आठ-आठ सीटें बढ़ जाएगी. ऐसा होने से कटिहार एक्सप्रेस और छपरा एक्सप्रेस ट्रेन की ट्रेन से वेटिंग की समस्या भी कम हो सकती है. अभी टाटानगर से बिहार जाने वाली बक्सर एक्सप्रेस ट्रेन और दुर्ग-आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस ट्रेन और बिलासपुर-पटना साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन में एलएचबी कोच की सुविधा दे दी गई है. एलएचबी कोच वाली ट्रेनों के दुर्घटनाग्रस्त होने पर यात्रियों व रेलवे को संपत्ति का नुकसान बहुत कम होता है.