जमशेदपुर : शहर में चोरों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है. चोर अब घरों के साथ-साथ सरकारी कार्यालयों को भी अपना निशाना बना रहे है. ताजा घटना बिष्टुपुर थाना क्षेत्र की है, जहां एलआईसी कार्यालय के ब्रांच 2 में चोरों ने दबिश देते हुए लगभग 55 लाख रुपये पर हाथ साफ कर दिया. बुधवार सुबह जब एलआईसी कर्मी कार्यालय पहुंचे और लॉकर का निरीक्षण किया, तो पाया कि लॉकर खुला हुआ था और उसमें रखे हुए 55 लाख रुपए गायब थे.
इसे भी पढ़ें : Jharkhand : सरहुल पर अब दो दिन की सरकारी छुट्टी, CM हेमंत सोरेन ने की घोषणा
खिड़की तोड़ कर घुसे चोर
इसके बाद वहां हडकंप मच गया. जांच करने पर पता चला कि कार्यालय की खिड़की भी टूटी हुई थी. इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. ब्रांच के सीनियर मैनेजर राकेश रंजन सिन्हा ने बताया कि सुबह जब कर्मचारी कार्यालय पहुंचे, तो पाया कि सीसीटीवी कैमरे भी बंद थे. इसके बाद इंजीनियर को बुलाया गया और जांच में पता चला कि सीसीटीवी कैमरा का डीवीआर गायब है. इसके बाद लॉकर रूम का निरीक्षण किया गया, जहां लॉकर का दरवाजा टूटा हुआ था. बताया गया कि इस लॉकर में 55 लाख रुपए रखे हुए थे, जो अब गायब हो चुके हैं.
Video Player
00:00
00:00
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur Arrest : तुरियाबेड़ा से हथियार के साथ दो बदमाश गिरफ्तार, पुराने मामले में समझौता करने गए थे, विवाद बढ़ा तो कर दी थी फायरिंग
पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद मामले जांच शुरू कर दी है और चोरी की इस घटना को लेकर तफ्तीश कर रही है. साथ ही, पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि सीसीटीवी डीवीआर गायब होने से पहले क्या कोई संदिग्ध गतिविधि हुई थी. इधर, जांच करने पहुंचे सीसीआर डीएसपी मनोज ठाकुर ने बताया कि तीन दिनों तक बैंक बंद रहने के कारण एलआईसी द्वारा पैसा जमा नहीं किया गया था, इसी का फायदा उठाते हुए चोरी की गई है. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए चोरों की पहचान और उन्हें पकड़ने के लिए प्रयास तेज कर दिया है.