जमशेदपुर : रेलवे की ओर से आद्रा स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य के लिए 30 नवंबर से लेकर 5 दिसंबर तक लाइन ब्लॉक किया जाएगा. इसका प्रभाव यात्री ट्रेनों पर भी पड़ेगा. इसको लेकर कई यात्री ट्रेनों को भी रद्द कर दिया गया है तो कुछ ट्रेनों का मार्ग ही बदल दिया गया है. टाटानगर स्टेशन से होकर चलने वाली कई ट्रेनों का भी मार्ग बदल दिया गया है. कुछ ट्रेनों का तो समय ही बदल दिया गया है. इसको लेकर रेल यात्रियों को भारी परेशानी होगी.
इन ट्रेनों को किया गया है रद्द
रद्द होने वाली यात्री ट्रेनों में से टाटा-हटिया-टाटा एक्सप्रेस को एक दिसंबर से लेकर 5 दिसंबर तक के लिए रद्द कर दिया गया है. खड़गपुर-रांची-खड़गपुर मेमू एक्सप्रेस को भी एक से पांच दिसंबर तक के लिए रद्द किया गया है. खड़गपुर-हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस ट्रेन को एक दिसंबर से 5 दिसंबर के बीच आद्रा-हटिया-आद्रा के बीच रद्द किया गया है.
इन ट्रेनों का बदला गया है मार्ग
मार्ग बदलकर चलने वालीयात्री ट्रेनों में रांची-हावड़ा-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को एक दिसंबर से लेकर 5 दिसंबर के बीच निर्धारित मार्ग मुरी, कोटशिला, पुरुलिया, चांडिल की बजाए मुरी, गुंडा बिहार और चांडिल होकर चलाने का आदेश दिया गया है. रांची-हावड़ा-रांची एक्सप्रेस ट्रेन एक दिसंबर को अपने निर्धारित मार्ग मुरी, कोटशिला, पुरुलिया, चांडिल की बजाए मुरी, गुंडा बिहार और चांडिल स्टेशन होकर चलेगी. आनंद विहार टर्मिनल-पुरी एक्सप्रेस ट्रेन एक दिसंबर को अपने निर्धारित मार्ग राजाबेरा, बोकारो स्टील सिटी, कोटशिला, चांडिल की बजाए गोमो, अनारा, पुरुलिया और चांडिल स्टेशन पर पहुंचेगी. भुवनेश्वर-नयी दिल्ली तेजस राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन पांच दिसंबर को एक घंटे विलंब से भुवनेश्वर से रवाना होगी.