जमशेदपुर : विश्व की सबसे बड़ी सेवा संस्था लायंस इंटरनेशनल के जिला 322A का दो दिवसीय 59वां वार्षिक अधिवेशन आज शुक्रवार को एक होटल में भव्य रूप से संपन्न होने जा रहा है. इस अधिवेशन में संगठनात्मक विकास के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की जाएगी.
सम्मेलन का उद्घाटन समारोह 11 अप्रैल की संध्या को आयोजित किया जाएगा, जिसमें अंतरराष्ट्रीय निदेशक राजकुमार अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलापाल सीमा बाजपेई करेंगी. इस अधिवेशन में अधिवेशन अध्यक्ष राजीव रंजन, संस्था के उच्च अधिकारी, कई पूर्व जिलापालों के साथ-साथ जिला 322A के अंतर्गत आने वाले 85 क्लबों से 400 से अधिक प्रतिनिधि भाग ले रहे है.
कार्यक्रम के दौरान प्रशासनिक सत्रों, सेवा परियोजनाओं पर चर्चा और विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा. इन आयोजनों का उद्देश्य लायन सदस्यों के सर्वांगीण विकास के साथ-साथ संस्था की सेवा भावना को और अधिक सशक्त करना है.