जमशेदपुर।
मानगों के जवाहर नगर रोड नंबर 15 के बंगाली कॉलोनी में मानगो नगर निगम के द्वारा लगभग पंद्रह लाख रुपए की लागत से आरसीसी नाली का निर्माण कराया जा रहा है. संवेदक और कनीय अभियंता मिलीभगत से प्राक्कलन से बहुत कम मात्रा में छड़ लगाकर नाली का निर्माण किया जा रहा है. स्थानीय लोगों ने संवेदक और इंजीनियर को कहा कि पानी का बहुत अधिक दबाव रहता है. छड़ कम देने पर नाली टूट जाएगा. इस पर संवेदक और इंजीनियर स्थानीय लोगों पर दादागिरी कर कहने लगे कि जहां जाना है जा कर कह दीजिए काम ऐसा ही होगा. स्थानीय लोगों ने वीडियो बनाकर भाजपा नेता विकास सिंह को भेजा और कहा कि देखिए गुणवत्ता के अनुरूप नाली नहीं बन रही है और हम लोग जब विरोध कर रहे हैं तो संवेदक और इंजीनियर हम लोगों को डराने धमकाने का कार्य कर रहे हैं. मौके में पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह देखा की बहुत कम मात्रा में छड़ का उपयोग कर नाली बनाया जा रहा है. इसके साथ ही स्लैब बहुत कमजोर बनाया जा रहा है. विकास सिंह ने सारे मामले की जानकारी मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी सुरेश यादव को देते हुए संवेदक इंजीनियर के ऊपर कार्रवाई करने की बात. मौके में पहुंचे विकास सिंह ने बताया की मानगो नगर निगम का कार्यालय भ्रष्टाचार के सरोवर में डूब गया है. वहां मौजूद अभियंता खुलेआम लूट कर रहे हैं, जो किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. विकास सिंह ने कहा कि स्थानीय लोगों के साथ भ्रष्टाचार और लूट की कहानी को खत्म करने के लिए तथा इंजीनियर के ऊपर कार्रवाई करने के लिए उपायुक्त कार्यालय में प्रदर्शन किया जाएगा. मौके में मुख्य रूप से विकास सिंह, अनिल मौर्या, संदीप शर्मा, अतानु हजारे, सुजय चक्रवर्ती, विजय वीरेन, बासु दत्ता, शिवा, दीपक, सुभाष, गणेश, निमाई चक्रवर्ती मुख्य रूप से उपस्थित थे.