जमशेदपुर : परसुडीह थाना क्षेत्र के ठीक सरकारी स्कूल से 150 मीटर की दूरी पर चलने वाली शराब की दुकान के खिलाफ एक बार फिर से स्थानीय लोग गोलबंद हो गए हैं. इसको लेकर महिलाओं ने खासकर मोर्चा खोल दिया है. लोगों का कहना है कि शराब की दुकान खुलने के कारण यहां पर बराबर असामाजिक तत्वों और शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है. ऐसे में महिलाओं का घरों से निकलना दूभर हो गया है. स्कूल और कॉलेज जाने वाली छात्राओं को भी भारी परेशानी होती है.
शुरूआती दौर में भी किया गया था विरोध
नामोटोला स्कूल के निकट सरकारी शराब की दुकान खोले जाने का विरोध स्थानीय लोगों ने शुरू में भी किया था, लेकिन तब जिला प्रशासन का सहयोग नहीं मिला था. इस बार हत्या की घटना घटने के बाद से लोग एक बार फिर से गोलबंद हो गये हैं.
पूर्व में एसएसपी से भी की गई थी शिकायत
नामोटोला कैनाल के ठीक किनारे शराब की दुकान खोले जाने की शिकायत पूर्व में एसएसपी किशोर कौशल से भी की गई थी. तब उन्होंने स्थानीय थानेदार से कहा था कि वहां पर कोई शराब नहीं पीएगा. सिर्फ वहां से शराब खरीदनी है. बावजूद दुकान के 200 मीटर की दूरी पर शराब का सेवन सड़क पर ही किया जाता है. ठीक कैनाल के किनारे चखना तक का ठेला लगाया जाता है. लोगों ने कहा है कि अब वहां पर ठेला भी लगने नहीं दिया जाएगा.