जमशेदपुर : जमशेदपुर लोक ट्रेलर ऑनर एसोसियेशन ने वाहनों के टैक्स में बढ़ोत्तरी के खिलाफ आंदोलन की घोषणा की है. इसके तहत सोमवार 25 दिसंबर से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल की जाएगी. यह निर्णय यूनियन के बर्मामाइंस स्थित कार्यालय में आयोजित बैठक में लिया गया. बैठक की अध्यक्षता यूनियन के अध्यक्ष जय किशोर सिंह ने किया. इस दौरान उन्होंने केन्द्र और राज्य सरकार की परिवहन नीति की जमकर आलोचना की. उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से टैक्स में भारी बढ़ोत्तरी की गई है. इसके खिलाफ 25 दिसंबर से होनेवाला यूनियन का अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल ऐतिहासिक होगा. यूनियन के सभी सदस्य हड़ताल को सफल बनाने में जुट जाएं. यूनियन अपनी 10 सूत्री मांगों को लेकर भूख हड़ताल करने जा रही है. 25 दिसंबर को साकची स्थित भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा के समक्ष यूनियन के सभी सदस्य भूख हड़ताल पर बैठेंगे. इसकी सूचना ज्ञापन के माध्यम से राज्य के मुख्यमंत्री, परिवहन मंत्री और जिले की उपायुक्त को दी जा चुकी है. उन्होंने शहर के सभी वाहन मालिकों से इस भूख हड़ताल को अपना समर्थन देते हुए स्वेच्छा से अपनी गाड़ी खड़ा करने की अपील की है. कहा कि भूख हड़ताल तब तक जारी रहेगी जब तक सरकार यूनियन की मांगों को मान नहीं लेती है.
बैठक में ये हुए शामिल
इस बैठक में पप्पू सिंह, प्रमोद सिंह, चरणदीप सिंह विरदी, रंजन सिंह, रविंद्र सिंह सैनी, रवि भल्ला, महमूद खान एवं विकास सिंह समेत यूनियन से जुड़े लोग काफी संख्या में शामिल हुए. सबों ने वाहन मालिकों से एकजुटता का परिचय देते हुए आंदोलन को सफल बनाने की अपील की.