जमशेदपुर : परसुडीह के लोको कॉलोनी का बूथ नंबर 206 को बदले जाने से वहां के लोग आक्रोश में हैं. इसी को लेकर दक्षिण सुसनीगड़ेया पंचायत की मुखिया काजल हांंसदा और जेएमएम नेत्री बबिता करूवा ने वोट बहिष्कार करने की चेतावनी दी है. पत्रकारों से कहा कि पूरे मामले को लेकर लोको कॉलोनी स्कूल में चार मतदान केंद्र था जिसमें सभी लोग वोट देते थे. जिला प्रशासन लोको कॉलोनी से 4 किलोमीटर दूर बूथ नंबर 206 को गोलपहाड़ी के आंगनवाड़ी केंद्र में बना दिया है. इसको स्थानीय लोगों में आक्रोश है. बीडीओ को ज्ञापन सौंपकर बूथ संख्या 206 को यथावत रखने की मांग की गई है. ऐसा नहीं होने पर बस्ती के लोग डीसी से इसकी शिकायत करेंगे.
206 नंबर बूथ पर हैं 1000 मतदाता
206 नंबर बूथ पर करीब 1000 एससी/एसटी और ओबीसी वर्ग के मतदाता हैं. यहां के लोग वोट ना दे सके ऐसी षडयंत्र रची जा रही है, कहीं ना कहीं दलित विरोधी कार्य किया जा रहा है. अगर मांगें पूरी नहीं हुई तो विधानसभा में वोट का बहिष्कार किया जाएगा.