जमशेदपुर : परसुडीह के लोको ट्रेनिंग स्कूल हॉस्टल में लोको पायलट प्रेमचंद्र साह ने गुरुवार को आत्महत्या करने के पहले पूरा राज खोलकर गया था. सुसाइडल नोट में उसने लिखा था कि आत्महत्या के बाद किस नंबर पर फोन कर परिवार के लोगों को जानकारी देनी है. इसके बाद ही उसने मौत को अपने गले लगा लिया था. मामले में परसुडीह पुलिस ने एक अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया है. घटना के बारे में परिवार के लोग कुछ भी नहीं बोल रहे हैं. अंततः परसुडीह पुलिस ने शुक्रवार को शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : प्रेम ने आत्महत्या करने के पहले लिखा था सुसाइडल नोट
घर में नहीं था किसी तरह का विवाद
परिवार के लोगों ने गुरुवार को कहा था कि घर में किसी तरह का विवाद प्रेम के साथ नहीं चल रहा था. इधर हॉस्टल में भी किसी तरह की बात सामने नहीं आयी है. परिवार के लोग घटनास्थल पर भी गये थे और ट्रेनिंग स्कूल के प्रशिक्षु पायलट से वीडियो रिकार्डिंग भी मांगी. परिवार के लोग मामले को छिपा रहे हैं कि प्रेम ने सुसाइ़डल नोट में लिखा था कि वह घरवालों की नजरों में खरा नहीं उतर पा रहा है. इस कारण से आत्महत्या कर रहा है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : भड़काऊ मैसेज पोस्ट करने में 3 को जेल