जमशेदपुर : जमशेदपुर संसदीय सीट से इंडिया गठबंधन के झामुमो प्रत्याशी समीर महंती का चुनावी अभियान तेज होता जा रहा है. इस कड़ी में वे जमशेदपुर के साकची स्थित सीजीपीसी कार्यालय पहुंचे. यहां उनका पारंपरिक ढ़ंग से स्वागत किया गया. मौके पर झामुमो विधायक मंगल कालिंदी एवं सीजीपीसी के पदाधिकारियों के साथ झारखंड गुरूद्वारा के प्रधान सरदार शैलेन्द्र सिंह भी मौजूद रहें.
इससे पहले रविवार की शाम इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी समीर महंती मुसाबनी के रायपहाड़ी गांव में सामूहिक वन भोज में शामिल हुए. मौके पर झामुमो के केंद्रीय सदस्य कान्हु सामंत, सचिन सोमाय सोरेन, धोबनी पंचायत मुखिया रामचंद्र मुर्मू , प्रिया नाथ बास्के, साधु चरण हेंब्रम, संजीवन पातर आदि उपस्थित थे. मौके पर अतिथियों का ग्रामीणों ने फूलमाला पहनकर स्वागत किया. अपने संबोधन में विधायक समीर महंती ने कहा कि केंद्र की सरकार ने इन 10 सालों में माइंस खोलने के नाम में सिर्फ वोट लेने का काम किया है. अगर जनता हमें भरपूर समर्थन देकर जीताती है तो इस क्षेत्र से बेरोजगारी दूर करने का काम करेंगे. हमें जनता का अपार समर्थन मिल रहा है.