जमशेदपुर : राजद चुनाव अभियान की बैठक में जमशेदपुर लोकसभा से इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार को विजयी बनाने को लेकर राजद की भूमिका एवं रणनीति पर चर्चा की गई. विदित है कि इंडिया गठबंधन के केंद्र बिंदु राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव इंडिया गठबंधन के सभी उम्मीदवारों को विजय बनाने हेतु संकल्पित है, इस क्रम में जमशेदपुर लोकसभा चुनाव अभियान समिति के संयोजक वरिष्ठ राजद नेत्री शारदा देवी की अध्यक्षता में बिष्टुपुर के होटल वुलेबर्ड के सभागार में बैठक की गई. बैठक में राष्ट्रीय जनता दल जमशेदपुर लोक सभा चुनाव अभियान समिति के संयोजक मंडली के सदस्यों के जिला के अध्यक्ष, सभी प्रकोष्टों के अध्यक्ष, एवं वरिष्ठ नेतागण मौजूद रहें. उपस्थित सभी सदस्यों ने एकजुट होकर सघन जनसंपर्क अभियान चलाने हेतु रणनीति बनाने एवं एकजुट होकर काम करने पर बल दिया. (नीचे भी पढ़ें)
बैठक को संबोधित करते हुए शारदा देवी ने कहा कि अभी का राजनीतिक परिदृश्य लोकतंत्र के खिलाफ है, वर्तमान भाजपा की सरकार संविधान को बदलना चाहती है, धार्मिक ऐजेंडो को आगे कर सामाजिक सौहर्द को बिगाड़ना चाहती है और देश को बांटना चाहती है. उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रोल बॉन्ड देश का सबसे बड़ा घोटाला है, जिस पर वर्तमान सरकार पर्दा डाल रही है. ऐसे में हम सभी कार्यकर्ताओं का दायित्व बड़ा है. हम सभी गठबंधन धर्म का पालन करें और जमशेदपुर लोकसभा से गठबंधन के उम्मीदवार समीर मोहंती को विजय बनाएं. इस मौके पर सभी प्रकोष्ठो का अलग बैठक जल्द बुलाने का प्रस्ताव पारित किया गया. साथ ही तय किया गया कि विधानसभा के अनुसार प्रभारियों की घोषणा भी जल्द कर दी जाएगी. (नीचे भी पढ़ें)
बैठक में ये रहें मौजूद
बैठक का संचालन नसीम अंसारी ने किया. इस मौके पर मुख्य रूप से चुनाव अभियान समिति के सह संयोजक नसीम अंसारी, जिला अध्यक्ष सुभाष यादव, कमलदेव सिंह, योगेन्द्र यादव, सनाउलाह अंसारी, बलदेव सिंह, चिंटु पांडे, युवा प्रकोष्ठ, अरविंद ठाकुर, डॉक्टर संजय पाठक, अजीत यादव, ललन यादव, गोपाल रजक, कमलुद्दीन खान, कन्हैया सिंह यादव, कलीम खान, महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष आशिमा खातून, नंदकिशोर ठाकुर, मंसूर आलम, सुशांतो मल्लिक, गुड्डु हैदर सहित राजद के वरिष्ठ नेतागण मौजूद रहें.
इसे भी पढ़ें-Seraikela Bar Association Elections : सरायकेला जिला बार एसोसिएशन का चुनाव जारी, 5 बजे आएगा परिणाम