जमशेदपुर : जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र में शनिवार की सुबह से ही मतदान की प्रक्रिया शुरु हो गई. इस दौरान हर ओर मतदान के प्रति उत्साह का माहौल देखा गया. हर कोई चर्चा रही तो-बस चुनावी चर्चा ही होती नजर आई. यहां बता दें कि जमशेदपुर संसदीय सीट पर मुख्य मुकाबला भाजपा प्रत्याशी विद्युत वरण महतो और इंडिया अलायंस के झामुमो प्रत्याशी समीर मोहंती के बीच माना जा रहा है. एक तरफ भाजपा ने इस चुनाव में दोबारा जीत हासिल करने को लेकर अपनी पूरी ताकत झोंकी दी है, वहीं इंडिया अलायंस के कांग्रेस, झामुमो, राजद सहित अन्य दल भी महागठबंधन प्रत्याशी की जीत को लेकर पूरा दमखम लगाते दिखे. अब दोनों खेमों के नेता-कार्यकर्ता अपने अपने पक्ष में होनेवाले मतदान की ओर टकटकी लगाए हुए हैं. वहीं, मतदाताओं में भी भारी उत्साह का माहौल देखा जा रहा है. इसमें जमशेदपुर के शहरी ही नहीं, ग्रामीण क्षेत्रों के मतदाता भी शामिल हैं, जो बढ़चढ़कर मतदान की प्रक्रिया में भाग ले रहे हैं. (नीचे भी पढ़ें)
दिन एक 1 बजे तक कुल 43.4 प्रतिशत हुआ मतदान
बात मतदान प्रतिशत की करें तो शनिवार के दिन 1 बजे तक पूरे जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र में औसतन 43.4 प्रतिशत मतदान हुआ. इसमें सबसे अधिक मतदान बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र में 51.67 प्रतिशत रहा, जबकि घाटशिला में 49.16 प्रतिशत मतदान हुआ. इसके अलावा पोटका में 46.33 प्रतिशत, जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र में 44.27 प्रतिशत, जमशेदपुर पूर्वी क्षेत्र में 36.15 प्रतिशत और जमशेदपुर पश्चिम क्षेत्र में 37.41 प्रतिशत मतदान हुआ. गर्मी के बावजूद दिन चढ़ने के साथ इन सभी क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत में बढ़ोत्तरी होने की संभावना है.