जमशेदपुर : शहर में अपराधी सक्रिय हो गए हैं, और रविवार की रात को दो प्रमुख अपराधों ने शहर में सनसनी फैला दी. पहले मानगो में एक हत्याकांड हुआ, वहीं बिष्टुपुर थाना क्षेत्र में स्थित मोतीलाल नेहरू स्कूल के पास रमेश कांवटिया के घर में डकैती की वारदात सामने आई.
रात करीब 8 बजे पांच अपराधियों ने हथियारों के बल पर रमेश कांवटिया के घर में घुसकर वहां मौजूद बुजुर्ग दंपती को बंधक बना लिया और घर में लूटपाट की. इस दौरान अपराधियों ने लाखों के गहनों पर हाथ साफ किया और फिर पैदल ही फरार हो गए. दंपती के अनुसार सभी अपराधी हथियारों से लैस थे.
पौष इलाके में घटना से फैली सनसनी
अपराधियों के फरार होने के बाद दंपती ने किसी तरह खुद को आजाद किया और पुलिस को सूचना दी. थोड़ी देर बाद पुलिस मौके पहुंची और मामले की जांच की. वैसे यह घटना शहर के एक व्यस्त इलाके में हुई, जिससे शहरवासियों में डर और चिंता का माहौल बन गया है.
रमेश कांवटिया के अनुसार अपराधकर्मी पांच की संख्या में थे. सभी दरवाजे पर पार्सल कर्मचारी बनकर पहुंचे. उन्होंने पार्सल होने की बात कहते हुए दरवाजा खटखटाया. जैसे ही रमेश कावंटिया ने दरवाजा खोला अपराधी जबरन घर के भीतर घुस आये और दंपती को बंधक बना लिया. साथ ही मुंह पर टेप चिपका दिया और हाथ-पैर को रस्सी से बांध दिया. इसके बाद सभी ने घर पत्नी के गले से सोने की चेन समेत सभी आभूषण ले लिए और घर में रखे सोने-चांदी के गहने और बर्तन लेकर चलते बने.