जमशेदपुर : कदमा भाटिया बस्ती की रहने वाली रिया पंडा ने 26 फरवरी को जहर खा ली थी। घटना के बाद 4 मार्च को उसकी मौत ईलाज के दौरान हो गई थी। घटना के बाद उसके पिता संजय पंडा ने इस मामले में आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला बताते हुए पुरूलिया बांकुड़ा के ध्वजामनीपुर के रहने वाले पार्थो पंडा के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग को लेकर लिखित आवेदन दिया है।
घटना के बाद बेटी ने दिया था बयान
घटना के बाद बेटी ने अपने पिता संजय पंडा को बताया था कि वह पार्थो पंडा से प्रेम करती है। 26 फरवरी को उसने कहा था कि अगर मुझसे शादी करनी है और ज्यादा प्रेम करती हो तो जहर खा लो। इसके बाद उसने जहर खा ली।
नानी के घर पढ़ाई कर रही थी रिया
संजय पंडा ने बताया कि उनकी बेटी पुरूलिया के दामदा में अपने नानी के घर पर रहकर 10वीं की पढ़ाई कर रही थी। इस बीच ही दोनों के बीच प्रेम हो गया था। दोनों एक-दूसरे से शादी करना चाहते थे, लेकिन छल पूर्वक पार्थो ने उसे जहर खाने को मजबूर दिया था।
एमजीएम अस्पताल में चल रहा था ईलाज
घटना के बाद रिया का ईलाज पुरूलिया के देवेन महतो सदर अस्पताल में ईलाज चल रहा था। संजय पंडा को घटना की जानकारी मिलने के बाद वे बेटी को वहां से एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया। यहां पर रिया की मौत 4 मार्च को ईलाज के क्रम में हो गई।