जमशेदपुर । झालसा के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार जमशेदपुर द्वारा लोयला स्कूल जमशेदपुर मे पोक्सो एक्ट कानून एवं स्कूल ऑथोरिटी का इसमें क्या योग्यदान हो सकता है, इसके बारे मे स्कूली बच्चो को जागरूक किया गया। जागरूकता शिविर मे सिविल कोर्ट जमशेदपुर के न्यायायिक दंडाधिकारी ज्योत्स्ना पाण्डेय एवं श्री प्रिया ने पॉक्सो एक्ट कानून 2012 के विभिन्न पहलूओं पर स्कूल के विद्यार्थिओं को विस्तार से जानकारी दी । साथ ही आईटी लॉ, साइबर क्रांइम, गुड टच, बैड टच , डालसा के कार्य व उद्देश्य के बारे मे भी बताया गया । उक्त कानून के प्रति स्कूल प्रबंधन को भी इसमें सार्थक योगदान देने की बात कही गयी, ताकि अघिक से अधिक लोग इससे लाभान्वित हो सकें । जागरूकता शिविर मे स्कूल प्रबंधन के लोग सहित वाईस प्राचार्य, शिक्षक गण समेत काफी संख्या मे छात्र छात्राएं मौजूद रहे । शिविर के अंत मे प्रश्न – उत्तर का सेशन रखा गया, जिसमें स्कूली बच्चो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया ।