जमशेदपुर : एसएसएस इंटरप्राइजेज के मालिक के वेणु गोपाल ने टेल्को के बिरसानगर स्थित लोयोला स्कूल के लेखापाल फादर जेराल्ड रवि डिसुजा के खिलाफ 76.90 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का एक मामला बिरसानगर थाने में दर्ज कराया है. घटना जुलाई 2022 से लेकर जनवरी 2023 के बीच की है. मामले में कितनी सच्चाई है इसकी जांच बिरसानगर पुलिस कर रही है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : सोनारी मे मकान हड़पने के लिये भाई ने किया पत्थर से हमला
वर्ष 2014 से ही लोयोला स्कूल में काम कर रहे हैं वेणु गोपाल
घटना की जानकारी के वेणु गोपाल के अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू ने दी. उन्होंने बताया कि वेणु गोपाल वर्ष 2014 से ही लोयोला स्कूल में निर्माण कार्य करते आ रहे हैं. एसएसएस इंटरप्राइजेज का काम ठीक होने के कारण उन्हें बराबर काम मिला करता था.
नये निर्माण में लगाया धोखाधड़ी करने का आरोप
वेणु गोपाल ने बिरसानगर थाने में दर्ज कराये गये मामले में कहा है कि उन्हें हूरलुंग लोयोला स्कूल में एक कार्य जुलाई 2022 में मिला था. काम पूरा होने के बाद उन्होंने 53 लाख 30 हजार रुपये का बिल दिया था. बिल का भुगतान करने के बजाये लेखापाल की ओर से कहा गया कि छत की परापेट पर काला ईंट लगाया गया है. इसके स्थान पर लाल ईंट लगाना होगा.
लाल ईंट लगाने पर हुआ 18 लाख का नुकसान
वेणु गोपाल का कहना है कि उन्होंने काले ईंट को हटाकर लाल ईंट लगाया और उन्हें अलग से 18 लाख रुपये का नुकसान हुआ. इसके बाद भी भुगतान के नाम पर मात्र 14 लाख 39 हजार रुपये ही दिया गया. बाकी का 38 लाख उन्हें नहीं दिया गया.
गोदाम भी हड़पने का लगाया आरोप
वेणा गोपाल ने मामले में कहा है कि लोयोला स्कूल कैंपस में उन्होंने सामान रखने का गोदाम भी बनाया था. गोदाम में करीब 20 लाख रुपये का सामान रखा हुआ है उसे भी हड़प लिय गया है. काम के लिये अब दूसरे ठेकेदार को रख लिया गया है. वेणु गोपाल को इससे 76.90 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. उन्होंने बिरसानगर पुलिस से मामले में कानूनी कार्रवाई करने की मांग लोयोला स्कूल के लेखापाल से की है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : थमने का नाम नहीं ले रहा प्रेम-प्रसंग में रिश्ते का कत्ल, पढ़िये खौफनाक वारदातें