जमशेदपुर : लोयोला स्कूल की एक टीचर को कोरोना पॉजिटीव पाए जाने के बाद स्कूल को ही सील कर दिया गया है। स्कूल को सील करने का काम जमशेदपुर अक्षेस की ओर से किया गया है। इसकी जानकारी अक्षेस के अधिकारियों की ओर से स्कूल प्रबंधन को भी दे दी गई है।
स्कूल को किया जाएगा सैनिटाइजेशन
स्कूल को सील किए जाने के साथ-साथ जमशेदपुर अक्षेस के अधिकारियों का कहना है कि स्कूल प्रबंधन की ओर से अब स्कूल को भी सैनिटाइजेशन करने का काम किया जाएगा।
स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों और टीचरों की होगी कोविड जांच
स्कूल के एक टीचर को कोरोना पॉजिटीव पाए जाने के बाद स्कूल के सभी छात्रों और टीचरों की जांच होगी। जांच वैसे छात्रों का ही होगा जो स्कूल जाते हैं।
स्वास्थ्य विभाग सभी स्कूलों में लगाएगा कैंप
कोविड जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी स्कूलों में कैंप लगाने की भी प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इस दौरान सभी स्कूल के टीचरों और छात्रों की जांच होगी। जिला सर्विलांस पदाधिकारी डा. साहिर पाल के अनुसार इसको लेकर स्कूलों में पत्राचार करने की भी योजना बनाई गई है।