जमशेदपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर “हर घर तिरंगा अभियान” के तहत मंगलवार को सिने तारिका माधुरी दीक्षित के फैन सह समाजसेवी पप्पू सरदार ने लोगों के बीच निःशुल्क तिरंगा झंडा का वितरण किया. इसके साथ ही सभी को अपने-अपने घरों में तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित भी किया. उन्होंने अभियान में अपनी भागीदारी निभाते हुए साकची, बिष्टुपुर एवं गोलमुरी क्षेत्र में लगभग एक हजार से अधिक आम लोगों के बीच तिरंगा बैच, टोपी, कलाई बैंड और हेयर बैंड वितरित किया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : रोटरी क्लब ने टाटानगर स्टेशन के लिए रेलवे को सौंपा 20 गुणा 30 फीट का विशाल राष्ट्रीय ध्वज
लोगों ने भी कार्य को सराहा
हमेशा की तरह अपने अनोखे अंदाज में पप्पू सरदार ने अपने दोपहिया वाहन को भी सजाया था. इस कार्य की कई लोगों ने उनकी प्रशंसा की. अपने अभियान में निकले पप्पू सरदार ने साकची बड़ा गोलचक्कर, जेएनएसी गोलचक्कर, बसंत सिनेमा चौक पर भी स्कूली छात्रों, आम नागरिकों और पुलिस के जवानों को तिरंगा झंडा और तिरंगा बैच का वितरण किया.
इसे भी पढ़ें : JAMSHEDPUR : 14 अगस्त को रद्द रहेगी गीतांजलि एक्सप्रेस
साथ मिलकर राष्ट्रीय पर्व मनाने की अपील
इस दौरान पप्पू सरदार ने कहा कि उन्हें राजनीति से कोई मतलब नहीं हैं. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर यह एक छोटा सा प्रयास है ताकि जो तिरंगा झंडा नहीं खरीद पाए हैं, उन्हें तिरंगा झंडा उपलब्ध करवा सकें और वे सबके साथ आजादी का राष्ट्रीय पर्व खुशी से मना सकें.