जमशेदपुर : अभिनय की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाने वाली अभिनेत्री माधुरी दीक्षित का 56 वां जन्मदिन अनोखे अंदाज में भक्तिमय माहौल में मनाया जायेगा. साकची मनोहर चाट दुकान में 14 मई की रात और 15 मई को दिन भर जन्मदिन का कार्यक्रम होगा. इस संबंध में शुक्रवार को माधुरी प्रशंसक पप्पू सरदार ने बताया कि उनकी बड़ी बहन माधुरी दीक्षित की माताजी स्नेहलत्ता का निधन 12 मार्च को हो गया था.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : चिटफंड के नाम पर 43.20 लाख की ठगी में पूर्णा को मानगो पुलिस ने बंगाल से दबोचा
जन्मदिन पर नहीं कटेगा केक
इस कारण से इस साल जन्मदिन का केक नहीं काटा जायेगा. रविवार की रात माधुरी की लंबी उम्र के लिए हवन के साथ पूजा की गयी. भक्तिमय राधे-राधे कार्यक्रम के लिए वृन्दावन और पश्चिम बंगाल के मायापुर से कलाकारों की टीम आ रही है. रविवार की रात 10.30 बजे से भक्तिमय राधे-राधे कार्यक्रम का शुभारंभ होगा. इस दौरान माधुरी दीक्षित के फिल्मी गाने भी नहीं बजेंगे.
चाट का स्वाद नहीं ले सकेंगे शहरवासी
15 मई की शाम को आम लोगों के बीच निः शुल्क चाट का इस साल वितरण नहीं किया जायेगा. चाट के बदले प्रसाद स्वरूप पुड़ी सब्जी का वितरण होगा. उन्होंने शहरवासियों से दोनों दिन कार्यक्रम में शामिल होने का अनुरोध किया है. उन्होंने बताया कि सुंदरनगर स्थित चेशायर होम में भी केक नहीं काटा जायेगा. वहां रह रहे विशेष बच्चों के बीच फल ओर भोजन का वितरण होगा. पप्पू सरदार की बात करें तो वे पिछले 27 सालों से हर वर्ष माधुरी का जन्मदिन मनाते आ रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : मरांगबुरू पर अभद्र टिप्पणी से भड़का संताल समाज