जमशेदपुर : बर्मामाइंस कैरेज कालोनी में श्रीमद भागवत तथा के तीसरे दिनव्यासपीठ से महंत केशवाचार्च ने मंगलाचरण के आत्मदेव के पुत्र धुंधकारी और गौमाता के पुत्र गोकरण जन्म एवं कर्मोके बारे में विस्तार से समझाया. बताया कि धुंधकारी की मृत्यू होने के बाद उसेप्रेतयोनी मिली. लेकिन एकाग्रता पूर्ण भागवत कथा का श्रवण करने से उसे प्रेतयोनीसे मुक्ति मिली. इस दौरान उन्होंने धुंधकारी की माता अनादर कर छल-कपट से पुत्रप्राप्ति और उसके बुरे परिणाम को भी समझाया. महंत केशवाचार्य ने कहा कि छल कपटकरने वालों को ईश्वर की शरण प्राप्त नहीं होती है. प्रभु को केवल निर्मल मन ही स्वीकार्यहै. इस दौरान भगवान के विराट स्वरूप का भी वर्णन किया, जिसे सुन श्रद्धालु भाव-विभोर होगए. स्वामी जी ने कहा कि भागवत कथा में जीवन का सार तत्व मौजूद है आवश्यकता हैनिर्मल मन और स्थिर चित्त के साथ कथा श्रवण करने की.
इसे भी पढ़ें : –Jamshedpur Sikh News :नानकशाही कैलेण्डर अनुसार सिखों ने मनाया नया साल
पूर्व विधायक व पूर्व पार्षद हुए सम्मानित
भागवत कथा सुनने के लिए पोटका की पूर्वविधायक मेनका सरदार, पूर्व पार्षद सुदीप्तो डे उर्फ राणा डे. सतीश श्रीवास्तव, गोपालयादव, विहिप नेता जनार्दन पांडेय, उदय सिंह, अरविंद सिंह, ललन राय समेत अन्य लोगपहुंचे. आयोजक महेंद्र कुमार पांडेय ने सभी सम्मानित लोगों का अभिवादन किया तथा सभी को सम्मानित किया. मौकेपर यमुना दुबे, एसबी पति, शशिकांत चौबे, भोलापांडेय, विमलेश उपाध्याय, आनंद ओझा, मुन्ना चौबे, रामाश्रय सिंह, अशोक उपाध्याय,विष्णु पाठक, केशव पांडेय, प्रभू नारायण पांडेय, जगनारायण पांडेय, बुद्धेश्वर ओझा, विजय चौधरी, उमाकांतमिश्रा, तेज बहादूर सिंह, कामता प्रसाद, दिलीप ओझा समेत अन्य लोग मौजूद थे.