जमशेदपुर। साकची श्री अग्रसेन भवन में शहर की सामाजिक एवं धार्मिक संस्था श्री महासर माता परिवार जमशेदपुर (कोल्हान) द्वारा कुलदेवी महासर माता का पांचव मासिक कीर्तन उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इसका आयोजन सुमन-टोनी भालोटिया परिवार द्धारा किया गया था। यजमान सुमन-टोनी भालोटिया द्धारा पूजा अर्चना कर ज्योत प्रज्जवलित की गयी। पंडित रामजी पारिक ने पूजा की और सबको रक्षा सूत्र बांधा। इस अवसर पर स्थानीय भजन गायक राधा-रानी, पूजा झा, रोहित गुलाटी, द्वारा श्री गणेश वंदना से भजनों का शुभारंभ करजे हुए माता के चरणों में भजनों की अमृत वर्षा कर कुलदेवी का गुणगान किया गया। कलाकारों द्धारा महासर मईया आज है बैठी खोल ख़ज़ाने प्यार के…., महासर वाली मैया लगे है मुझको जान से प्यारी…, महासर जाके मैया मेरी मौज हो गई…, संकट हरनी मंगल करनी…, कृपा अपनी मइया जी बनाये रखियो…, तेरे होते क्यों गीली है मेरी अखियां बता दो मां…. आदि भजनों की शानदार की गयी प्रस्तुति पर भक्त माता के जयकारे लगाते हुए झूमते रहे। मुख्य आकर्षण माता का आलौकिक दरबार, भजनों की अमृत वर्षा, छप्पन भोग, महाप्रसाद, फूलों की होली आदि रहा। आरती के बाद 56 भोग का प्रसाद वितरण किया गया। इसे सफल बनाने में राजेश पसारी, प्रदीप भालोटिया, ललित डांगा, महेश गोयल, संगीता मित्तल, विनिता नरेड़ी, पंकज छावछरिया, उमेश खिरवाल, लिप्पू शर्मा, उत्तम नरेड़ी, प्रदीप मित्तल आदि का योगदान रहा।